Shri Ram Raksha Stotra – श्री राम रक्षा स्त्रोत
राम भक्तों के लिए राम रक्षा स्तोत्र रामबल से सम्पन्न ईश्वर का दिया एक वरदान है। मान्यता हैं कि स्वयं भगवान शिव ने बुधकौशिक मुनि को स्वप्न में इस स्तोत्र के बारे में बताया था, जिसे बुधकौशिक जी ने अक्षरशः लिपिबद्ध कर दिया।
चैत्र नवरात्रि के दौरान रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करना तो सोने पर सुहागे के समान हैं। माना जाता है कि इस समय भगवान अपनी सभी शक्तियों के साथ मंदिरों के गर्भगृह में मौजूद होते हैं। इसलिए तब यह मंत्र और भी ज्यादा प्रभावशाली हो जाता हैं।
जो भी मनुष्य पूर्ण श्रद्धा से इस राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करता है, वह दीर्घायु, पुत्रवान, और सुख-संपत्ति युक्त हो जाता है। उसके आचरण में विनम्रता आती है, वह सभी संकटों से सुरक्षित हो जाता है, और उसे अपने हर कार्य में सफलता प्राप्त होती हैं। वह इस लोक के सभी सुखों को भोग कर मोक्ष को प्राप्त होता है।
जब इसे 1300 बार पढ़ा जाता है, तो यह एक व्यक्ति के सामने आने वाले सभी खतरों को नष्ट कर सकता है।
श्री राम रक्षा स्त्रोत को सिद्ध करने के तरीके जानने के लिए मेरी यह Post पढ़ें – कैसे करें राम रक्षा स्तोत्र को सिद्ध
Shri Ram Raksha Stotra Lyrics – श्री राम रक्षा स्त्रोत
॥ श्री गणेशाय नम: ॥
॥ विनियोग ॥
ॐ अस्य श्री रामरक्षास्त्रोतमन्त्रस्य बुधकौशिक ऋषिः,
श्री सीतारामचंद्रो देवता।
अनुष्टुप छंदः। सीता शक्तिः ।
श्रीमान हनुमान कीलकम ।
श्री सीतारामचंद्रप्रीत्यर्थे रामरक्षास्त्रोतजपे विनियोगः ।
॥ अथ ध्यानम्: ॥
ध्यायेदाजानुबाहुं धृतशरधनुषं बद्धपद्मासनस्थं,
पीतं वासोवसानं नवकमलदलस्पर्धिनेत्रम् प्रसन्नम ।
वामाङ्कारूढसीता मुखकमलमिलल्लोचनं नीरदाभं।
नानालङ्कारदीप्तं दधतमुरुजटामण्डनं रामचंद्र ॥
॥ राम रक्षा स्तोत्रम्: ॥
चरितं रघुनाथस्य शतकोटिप्रविस्तरम् ।
एकैकमक्षरं पुंसां महापातकनाशनम् ॥१॥
ध्यात्वा नीलोत्पलश्यामं रामं राजीवलोचनम् ।
जानकीलक्ष्मणोपेतं जटामुकुटमण्डितम् ॥२॥
सासितूणधनुर्बाणपाणिं नक्तं चरान्तकम् ।
स्वलीलया जगन्नातुमाविर्भूतमजं विभुम् ॥३॥
रामरक्षां पठेत्प्राज्ञः पापघ्नीं सर्वकामदाम् ।
शिरो मे राघवः पातु भालं दशरथात्मजः ॥४॥
कौसल्येयो दृशो पातु विश्वामित्रप्रियः श्रुति ।
घ्राणं पातु मखत्राता मुखं सौमित्रिवत्सलः ॥५॥
जिह्वां विद्यानिधिः पातु कण्ठं भरतवन्दितः ।
स्कन्धौ दिव्यायुधः पातु भुजौ भग्नेशकार्मुकः ॥६॥
करौ सीतापतिः पातु हृदयं जामदग्न्यजित् ।
मध्यं पातु खरध्वंसी नाभिं जाम्बवदाश्रयः ॥७॥
सुग्रीवेशः कटी पातु सक्थिनी हनुमत्प्रभुः ।
ऊरू रघूत्तमः पातु रक्षःकुलविनाशकृत् ॥८॥
जानुनी सेतुकृत्पातु जङ्घे दशमुखांतकः ।
पादौ विभीषणश्रीदः पातु पातु रामोऽखिलं वपुः ॥९॥
एतां रामबलोपेतां रक्षां यः सुकृती पठेत्।
स चिरायु: सुखी पुत्री विजयी विनयी भवेत् ॥१०॥
पातालभूतलव्योम चारिणश्छद्मचारिण: ।
न द्र्ष्टुमपि शक्तास्ते रक्षितं रामनामभि: ॥११॥
रामेति रामभद्रेति रामचंद्रेति वा स्मरन् ।
नरो न लिप्यते पापै भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति ॥१२॥
जगज्जेत्रैकमन्त्रेण रामनाम्नाभिरक्षितम् ।
यः कण्ठे धारयेत्तस्तस्य करस्थाः सर्वसिद्धयः ॥१३॥
वज्रपंजरनामेदं यो रामकवचं स्मरेत् ।
अव्याहताज्ञः सर्वत्र लभते जयमङ्गलम्। ॥१४॥
आदिष्टवान्यथा स्वप्ने रामरक्षामिमां हर: ।
तथा लिखितवान् प्रात: प्रबुद्धो बुधकौशिक: ॥१५॥
आराम: कल्पवृक्षाणां विराम: सकलापदाम् ।
अभिरामस्त्रिलोकानां राम: श्रीमान् स न: प्रभु: ॥१६॥
तरुणौ रूपसंपन्नौ सुकुमारौ महाबलौ ।
पुण्डरीकविशालाक्षौ चीरकृष्णाजिनाम्बरौ ॥१७॥
फलमूलशिनौ दान्तौ तापसौ ब्रह्मचारिणौ ।
पुत्रौ दशरथस्यैतौ भ्रातरौ रामलक्ष्मणौ ॥१८॥
शरण्यौ सर्वसत्वानां श्रेष्ठौ सर्वधनुष्मताम् ।
रक्ष:कुलनिहन्तारौ त्रायेतां नो रघुत्तमौ ॥१९॥
आत्तसज्जधनुषा विषुस्पृशा वक्षया शुगनिषङ्ग संगिनौ ।
रक्षणाय मम रामलक्ष्मणा वग्रत: पथि सदैव गच्छताम् ॥२०॥
संनद्ध: कवची खड्गी चापबाणधरो युवा ।
गच्छन् मनोरथोऽस्माकं रामः पातु सलक्ष्मणः ॥२१॥
रामो दाशरथि: शूरो लक्ष्मणानुचरो बली ।
काकुत्स्थ: पुरुष: पूर्ण: कौसल्येयो रघुत्तम: ॥२२॥
वेदान्तवेद्यो यज्ञेश: पुराणपुरुषोत्तम: ।
जानकीवल्लभ: श्रीमानप्रमेय पराक्रम: ॥२३॥
इत्येतानि जपेन्नित्यं मद्भक्त: श्रद्धयान्वित: ।
अश्वमेधाधिकं पुण्यं संप्राप्नोति न संशय: ॥२४॥
रामं दुर्वादलश्यामं पद्माक्षं पीतवाससम् ।
स्तुवन्ति नामिभिर्दिव्यैर्न ते संसारिणौ नरः ॥२५॥
रामं लक्ष्मण पूर्वजं रघुवरं सीतापतिं सुन्दरं ।
काकुत्स्थं करुणार्णवं गुणनिधिं विप्रप्रियं धार्मिकम् ॥
राजेन्द्रं सत्यसंधं दशरथनयं श्यामलं शान्तमूर्तिम् ।
वन्दे लोकभिरामं रघुकुलतिलकं राघवं रावणारिम् ॥२६॥
रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥२७॥
श्रीराम राम रघुनन्दन राम राम ।
श्रीराम राम भरताग्रज राम राम ।
श्रीराम राम रणकर्कश राम राम ।
श्रीराम राम शरणं भव राम राम ॥२८॥
श्रीरामचन्द्रचरणौ मनसा स्मरामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ वचसा गृणामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शरणं प्रपद्ये ॥२९॥
माता रामो मत्पिता रामचंन्द्र: ।
स्वामी रामो मत्सखा रामचंद्र: ।
सर्वस्वं मे रामचन्द्रो दयालु ।
नान्यं जाने नैव जाने न जाने ॥३०॥
दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे तु जनकात्मजा ।
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनंदनम् ॥३१॥
लोकाभिरामं रनरङ्गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥३२॥
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ॥३३॥
कूजन्तं रामरामेति मधुरं मधुराक्षरम् ।
आरुह्य कविताशाखां वन्दे वाल्मीकिकोकिलम् ॥३४॥
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम् ।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम् ॥३५॥
भर्जनं भवबीजानामर्जनं सुखसंपदाम् ।
तर्जनं यमदूतानां रामरामेति गर्जनम् ॥३६॥
रामो राजमणि: सदा विजयते रामं रमेशं भजे ।
रामेणाभिहता निशाचरचमू रामाय तस्मै नम: ।
रामान्नास्ति परायणं परतरं रामस्य दासोऽस्म्यहम् ।
रामे चित्तलय: सदा भवतु मे भो राम मामुद्धर ॥३७॥
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ॥३८॥
इति श्रीबुधकौशिकविरचितं श्रीरामरक्षास्तोत्रं संपूर्णम् ॥
॥ श्री सीतारामचंद्रार्पणमस्तु ॥
Ram Raksha Stotra Lyrics in English
॥ Shri Ganeshaaya Namaha ॥
॥ Viniyogaha ॥
Om Asya Shri Rama Raksha Stotra Mantrasya।
Budha Koushika Rushi-hi।
Shri Seeta Ramachandro Devataa ।
Anushtup Chanda-ha | Seeta sShakti-hi ।
Srimad Hanumaan-a Keelakam-m ।
Shri Seeta Ramachando Preetyarte Jape Viniyogaha ॥
॥ Aththa Dhyanam ॥
Dhyayedaajaanubaahum Dhrutasharadanusham Badrapadmasanastham।
Peetham Vasovasanam Navakamaldalspardhinetram Prasannam॥
Vaman-karudasita Mukakamalmilallochanam Neeradaabham।
Nanalankardeeptam dadhatamurujatamandanam Ramachandram॥
॥ Shri Ram Raksha Stotra ॥
Charitam Raghunathasya Shatkotipravistaram ।
Ekaikamaksharam Pumsaam Mahapaataknashanam ॥ 1॥
Dhyatva Neelotpalshyamam Ramam Raajivalochanam।
Jaanakilakshmanopetam Jatamukutmanditham ॥ 2॥
Sasitunadhanurbanapanim Naktham Charantakam।
Svaleelaya Jagannatumavirbhutmajam Vibhum ॥ 3॥
Ramaraksham Patetpragya-ha Papagneem Sarvakamdam ।
Shiro Me Raghava-h Paatu Bhaalam Dasharathatmaj-ha ॥ 4॥
Kausalyeyo Drushau Pathu Vishwamitrapriya-h Shrutee ।
Ghraanam paathu makhatraathaa mukham Saumitri vatsala-ha ॥5॥
Jivhaam vidya nidhi-h paathu kanTam Bharata vandita-ha।
Skandhau divya yudha-h paathu bhujhau bhagnesha kaarmuka-h॥6॥
Karau Sitapati-h paatu hrudayam Jaamadagnyajit ।
Madhyam paathu khara dhwamsee naabhim Jaambhavadaashraya-ha ॥7॥
Sugreevasha katee paathu sakthinee Hanumath-prabhu-h ।
Uruu Raghuththama-h paathu raksha-h kula vinaasha-kruth ॥8॥
Jaanunee sethukruth-paathu jadgne dasha-mukhaanthaka-ha ।
Paadhau BibheeshaNa-shreeda-h paathu Raamo-n-khilam vapu-h ॥9॥
Yethaam Rama-balO-pethaam rakshaam ya-h sukruthee paTet ।
Sa chiraayu-h sukhee putree vijayi vinayi bhavet ॥10॥
Paataala bhutalavyoma chaariNashchadh-ma chaarina-ha ।
Na drushtumapi shaktaaste rakshitam Rama naamabhi-hi ॥11॥
Rameti Ramabhadrethi Ramachandrethi vaa smarana ।
Naro na lipyate paapai bhukthim mukthim cha vindathi ॥12॥
Jagajjetraika-mantreNa Ramanam-naabhi-rakshitam ।
Ya-h kaNTe dhaarayethtasya karasthhA-h sarvasidhdhaya-h ॥13॥
Vajra-panjaranaamedam yo Raamakavacham smaret ।
Avyaahataagnya-h sarvatra labhate jayamangalam ॥14॥
Adishtavaan yathaa swapne Ramarakshaamimaam hara-h ।
Tatha likhitavaana praata-h prabhudhdho budhakaushika-h ॥15॥
Aaraama-h kalpavrukshaaNaam viraama-h sakalapadaam ।
Abhiraamstrilokaanaam Rama-h shreemaan sa na-h prabhu-h ॥16॥
Tarunnau roopasampannau sukumaarau mahabalau ।
Pundareeka-vishaalakshau cheera krushNaa jinaambarau ॥17॥
Phalamoolashinau daantau taapasau brahmachaariNau ।
Putrau dasharathasyaythau bhratarau RamalakshmaNau ॥18॥
Sharanyau sarvasatvaanaam shreshTau sarvadhanushmatham ।
Raksha-h-kulanihantaarau traayetaam no raghuththamau ॥19॥
Aaththasajhjha-dhanushaa vishusprushaa shuganishandga sandginau।
RakshaNaaya mama RaamalakshmaNaa vagratha-h pathi sadaiva gachchathaam ॥20॥
Sannaddha-h kavachee khaDgee chaapabaaNadharo yuvaa ।
gachchana-manoratho-smaakam Raama-h paathu sa-lakshmana-h ॥21॥
Raamo Daasharathi-h shooro LakshmaNaa-nucharo balee ।
Kaakutstha-h purusha-h poorna-h Kausalyeyo raghuththamma-h ॥22॥
Vedantavedhyo yagnesha-h puraaNapurushoththama-h ।
Janakeevallabha-h Shrimaan-naprameya parakrama-h ॥23॥
Ityetaani japennityam madbhakta-ha shraddhayaanvita-h ।
Ashwamedhaayutam punyam sampraaprOti na samshaya-ha ॥24॥
Raamam duurvaadalashyamam padmaaksham peetavaasasam ।
Stuvanti naamabhirdhirvyairna te samsaarinO nara-h ॥25॥
Raamam LakshmaNa puurvajam Raghuvaram Seetapatim sundaram ।
KaakutasTham karuNaarNavam guNanidhim viprapriyam dhaarmikam ।
Raajendram satyasamdham Dasharathanayam shyamalam shaantamuurthim ।
Vande lokabhiraamam Raghukulatilakam Raaghavam RaavaNaarim ॥26॥
Raamaya Raamabhadraaya Raamachandraaya vedhase ।
Raghunaathaaya naathaaya Seethaayaa-h pathaye namah ॥27॥
Shreeraam Raam Raghunandana Raam Raam ।
Shreeraam Raam Bharathaagraja Raam Raam ।
Shreeraam Raam RaNakarkasha Raam Raam ।
Shreeraam Raam SharaNaM bhava Raam Raam ॥28॥
ShreeraamachandracharaNau manasaa smaraami ।
ShreeraamachandracharaNau vachasaa gruNaami ।
ShreeraamachandracharaNau shirasaa namaami ।
ShreeraamachandracharaNau sharaNam pradhye ॥29॥
Maataa Raamo matpithaa Ramachandra-ha ।
Swamee Raamo matsakhaa Ramachandra-ha ।
Sarvaswam me RamachandrO dayaalu ।
Naanyam jaane naiva jaane na jaane ॥30॥
DakshiNe LakshmaNO yasya vaame tu Janakaatmajaa ।
Puratho Maarutiryasya tam vande Raghunandanam ॥31॥
Lokabhiraamam ranarangadheeram raajeevanetram Raghuvamshanaatham ।
KaaruNyaroopam karuNaakaramtam Shreeraamachandram sharaNam prapadhye ॥32॥
Manojavam Maarutatulyavegam jitendriyam varishTam ।
Vaataatmajam vaanarayuuthamukhyam Shreeraamadootam sharaNam prapadhye ॥33॥
Koojantham Raamaraameti madhuram madhuraaksharam ।
Aaruhya kavithashaakhaam vande Valmiikikokilam ॥34॥
Aapadaampahartaaram daataaram sarvasampadaam ।
Lokaabhiraamam Shreeraamam bhuyo bhuyo namaamyaham ॥35॥
Bharjanam bhavabeejaanaam-marjanam sukhasampadaam ।
Tarjanam yamadootaanaam Raamaraamethi garjanam ॥36॥
Raamo RaajamaNi-h sada vijayate Raamam ramesham bhaje ।
RaameNaabhihathaa nishaacarachamuu Raamaya tasmai namaha ।
Raamannaasti parayaaNam parataram Raamasya daaso-smayaham ।
Raame chiththalaya-h sada bhavatu me bho Raam maamudhdhara ॥37॥
Raama Raamethi Raamethi rame Raame manorame ।
Sahastranaama taththulyam Ramanaam varaanane ॥38॥
॥ Ithi ShreeBudhakaushikavirachitham Shri Ram Raksha Stotra sampoornam॥
॥ Shree SitaramchandrarpaNamasthu ॥
Vidio of Ram Raksha Stotra – राम रक्षा स्तोत्र का वीडियो
राम रक्षा स्तोत्र संस्कृत में है, यदि इसे लय में ना पढ़ा जाये तो इसका उच्चारण करना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसलिए आपकी सुविधा के लिए मैं यहाँ पर आपको एक वीडियो का लिंक दे रही हूँ: –
Ram Raksha Stotra with Hindi Meaning – राम रक्षा स्तोत्र हिन्दी अर्थ सहित
राम रक्षा स्तोत्र संस्कृत में है, इसलिए इसका अर्थ जानना थोड़ा मुश्किल है। इसके सभी पद हिन्दी अर्थ सहित आपके समक्ष प्रस्तुत है: –
॥ श्री गणेशाय नम: ॥
राम रक्षा स्तोत्र का पाठ शुरू करने के लिए सबसे अपने दाहिने हाथ में जल लेकर विनियोग पढ़ें…
॥ विनियोगः ॥
ॐ अस्य श्री रामरक्षास्तोत्रमन्त्रस्य बुधकौशिक ऋषिः, श्री सीतारामचन्द्रोदेवता, अनुष्टुप् छन्दः, सीताशक्तिः, श्रीमद्हनुमान कीलकम् श्रीसीतरामचन्द्रप्रीत्यर्थे जपे विनियोगः।।
हिन्दी अर्थ:- इस राम रक्षा स्तोत्र मंत्र के रचयिता बुध कौशिक ऋषि हैं, सीता और रामचंद्र देवता हैं, अनुष्टुप छंद में इसकी रचना की गई हैं। सीता शक्ति हैं, हनुमान जी कीलक है। श्री रामचंद्र जी की प्रसन्नता के लिए राम रक्षा स्तोत्र के जाप में विनियोग किया जाता हैं।
अब पाने हाथ के जल को जमीन पर छोड़कर भगवान श्रीराम का ध्यान करें…
॥ अथ ध्यानम् ॥
ध्यायेदाजानुबाहुं धृतशरधनुषं बद्दद्पद्मासनस्थं ।
पीतं वासोवसानं नवकमलदलस्पर्धिनेत्रं प्रसन्नम् ॥
वामाङ्कारूढसीता मुखकमलमिलल्लोचनं नीरदाभं ।
नानालङ्कारदीप्तं दधतमुरुजटामण्डनं रामचंद्रम् ॥
हिन्दी अर्थ:- मैं उन अजानुबाहु (अर्थात जिनके हाथ घुटनों तक लंबे हो।) श्री रामचंद्र जी का ध्यान करता हूँ, जो धनुष बाण धारण किये हुए हैं, बद्ध पद्मासन की मुद्रा में विराजमान हैं। जिन्होनें पीताम्बर पहन रखा हैं, जिनके नेत्र खिले हुए कमल दलों से प्रतिस्पर्धा करते हैं (अर्थात जो कमल दलों से भी सुन्दर हैं), जो प्रसन्नचित्त हैं। जिनके नेत्र बाएं अङ्क अर्थात बाईं तरफ बैठी सीता के मुख कमल से मिले हुए हैं तथा जिनका रंग बादलों के समान श्याम वर्ण है, तथा जो विभिन्न आभूषणों से सुशोभित तथा जिन्होंने सिर पर जटा धारण कर रखी हैं।
॥ इति ध्यानम् ॥
॥ श्री राम रक्षा स्तोत्र: ॥
चरितं रघुनाथस्य शतकोटिप्रविस्तरम् ।
एकैकमक्षरं पुंसां महापातकनाशनम् ॥१॥
हिन्दी अर्थ:- श्री रघुनाथजी का चरित्र सौ कोटि विस्तार वाला हैं। उसका एक-एक अक्षर महापातकों अर्थात पापियों को नष्ट करने वाला है।
ध्यात्वा नीलोत्पलश्यामं रामं राजीवलोचनम् ।
जानकीलक्ष्मणॊपेतं जटामुकुटमण्डितम् ॥२॥
हिन्दी अर्थ:- मैं नीलकमल के समान श्याम वर्ण वाले, कमल जैसे नेत्रों वाले, जटा के मुकुट से सुशोभित, जानकी तथा लक्ष्मण के सहित भगवान श्री राम का स्मरण करके,
सासितूणधनुर्बाणपाणिं नक्तं चरान्तकम् ।
स्वलीलया जगन्नातुमाविर्भूतमजं विभुम् ॥३॥
हिन्दी अर्थ:- हाथों में खड्ग, तुणीर, धनुष-बाण धारण किए राक्षसों के संहार तथा अपनी लीलाओं से जगत की रक्षा हेतु अवतरित श्रीराम का स्मरण करके,
रामरक्षां पठेत्प्राज्ञः पापघ्नीं सर्वकामदाम् ।
शिरो मे राघवः पातु भालं दशरथात्मजः॥४॥
मैं समस्त पापों का नाश करने वाले तथा सभी कामनाओं की पूर्ति करने वाले श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करता हूँ। राघव मेरे सिर की और दशरथ के पुत्र मेरे ललाट की रक्षा करें।
कौसल्येयो दृशौ पातु विश्वामित्रप्रिय: श्रुती ।
घ्राणं पातु मखत्राता मुखं सौमित्रिवत्सल: ॥५॥
हिन्दी अर्थ:- कौशल्या के पुत्र मेरे नेत्रों की, विश्वामित्र के प्रिय मेरे कानों की, यज्ञ के रक्षक मेरे नाक की और सुमित्रा के वत्सल मेरे मुख की रक्षा करें।
जिह्वां विद्यानिधिः पातु कण्ठं भरतवंदितः ।
स्कन्धौ दिव्यायुधः पातु भुजौ भग्नेशकार्मुकः ॥६॥
हिन्दी अर्थ:- विधानिधि मेरी जिह्वा की, भरत जिनका वंदन करते है वे मेरे कंठ, दिव्य अस्त्र धारण करने वाले मेरे कंधों की और महादेव का धनुष तोड़ने वाले मेरी भुजाओं की रक्षा करें।
करौ सीतपति: पातु हृदयं जामदग्न्यजित् ।
मध्यं पातु खरध्वंसी नाभिं जाम्बवदाश्रय: ॥७॥
हिन्दी अर्थ:- सीता पति मेरे हाथों की, जमदग्नि ऋषि के पुत्र श्री परशुराम को जीतने वाले मेरे हृदय की, खर (राक्षस) के वधकर्ता मेरे मध्य भाग की और जांबवान को आश्रय प्रदान करने वाले मेरी नाभि की रक्षा करें।
सुग्रीवेश: कटी पातु सक्थिनी हनुमत्प्रभु: ।
ऊरू रघुत्तम: पातु रक्ष:कुलविनाशकृत् ॥८॥
हिन्दी अर्थ:- सुग्रीव के स्वामी मेरी कमर की, हनुमान के प्रभु मेरी हडियों की और सभी रघुओं में उत्तम और राक्षसकुल का विनाश करने वाले श्री राम मेरी जाँघों की रक्षा करें।
जानुनी सेतुकृत्पातु जङ्घे दशमुखान्तक: ।
पादौ विभीषणश्रीदः पातु रामोऽखिलं वपुः ॥९॥
हिन्दी अर्थ:- सेतु का निर्माण करने वाले मेरे घुटनों की, दशानन का अंत अर्थात वध करने वाले मेरी अग्रजंघा की, विभीषण को राज लक्ष्मी और ऐश्वर्य प्रदान करने वाले मेरे चरणों की रक्षा करे। इस तरह प्रभु श्री राम मेरे सम्पूर्ण शरीर की रक्षा करें।
एतां रामबलोपेतां रक्षां यः सुकृती पठेत्।
स चिरायु: सुखी पुत्री विजयी विनयी भवेत् ॥१०॥
हिन्दी अर्थ:- जो भी भक्त पूर्ण भक्ति एवं श्रद्धा के साथ रामबल से युक्त इस राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करता हैं, वह दीर्घायु, सुखी, पुत्रवान, विजयी और विनयशील हो जाता हैं।
पातालभूतलव्योम चारिणश्छद्मचारिण: ।
न द्र्ष्टुमपि शक्तास्ते रक्षितं रामनामभि: ॥११॥
हिन्दी अर्थ:- जो भी पापी और कपटी जीव छद्म वेश में पाताल, पृथ्वी और आकाश में विचरते अथवा घूमते रहते हैं, वे राम नाम के प्रताप से सुरक्षित मनुष्य को देख भी नहीं सकते।
रामेति रामभद्रेति रामचंद्रेति वा स्मरन् ।
नरो न लिप्यते पापै भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति ॥१२॥
हिन्दी अर्थ:- राम, रामभद्र तथा रामचंद्र आदि नामों का स्मरण करने वाला रामभक्त कभी पापों से लिप्त नहीं होता और वह श्री राम के प्रताप से भक्ति और मोक्ष दोनों को प्राप्त करता है।
जगज्जेत्रैकमन्त्रेण रामनाम्नाभिरक्षितम् ।
यः कण्ठे धारयेत्तस्तस्य करस्थाः सर्वसिद्धयः ॥१३॥
हिन्दी अर्थ:- जो भी सम्पूर्ण जगत पर विजय प्राप्त करने वाले इस मन्त्र को अपने कंठ में धारण करता है, उसे सभी सिद्धियाँ प्राप्त हो जाती हैं।
वज्रपंजरनामेदं यो रामकवचं स्मरेत् ।
अव्याहताज्ञः सर्वत्र लभते जयमङ्गलम्। ॥१४॥
हिन्दी अर्थ:- जो मनुष्य वज्रपंजर नामक इस राम कवच का स्मरण या पाठ करता हैं, उसकी आज्ञा का कहीं भी उल्लंघन नहीं होता तथा उसे सभी जगहों पर विजय और मंगल की प्राप्ति होती हैं।
आदिष्टवान्यथा स्वप्ने रामरक्षामिमां हर: ।
तथा लिखितवान् प्रात: प्रबुद्धो बुधकौशिक: ॥१५॥
हिन्दी अर्थ:- भगवान शिव ने स्वप्न में बुधकौशिक ऋषि को राम रक्षा स्तोत्र को बताया था, उन्हीं के आदेश पर प्रात: जागने के बाद बुधकौशिक ऋषि नें इस स्तोत्र को अक्षरश: वैसा का वैसा ही लिखा।
आराम: कल्पवृक्षाणां विराम: सकलापदाम् ।
अभिरामस्त्रिलोकानां राम: श्रीमान् स न: प्रभु: ॥१६॥
हिन्दी अर्थ:- जो कल्प वृक्षों के समान आराम देने वाले हैं, समस्त विपत्तियों को रोकने वाले हैं (विराम माने रोक देना/दूर कर देना) और जो तीनो लोकों में सबसे मोहक और सुंदर हैं, वे हमारे प्रभु श्रीराम ही हैं।
तरुणौ रूपसंपन्नौ सुकुमारौ महाबलौ ।
पुण्डरीकविशालाक्षौ चीरकृष्णाजिनाम्बरौ ॥१७॥
हिन्दी अर्थ:- जो युवा, सुन्दर, सुकुमार, महाबलशाली, कमल के समान नेत्रों वाले हैं, जो मुनियों की तरह वस्त्र और काले हिरण का चर्म धारण करते हैं,
फलमूलशिनौ दान्तौ तापसौ ब्रह्मचारिणौ ।
पुत्रौ दशरथस्यैतौ भ्रातरौ रामलक्ष्मणौ ॥१८॥
हिन्दी अर्थ:- जो फल और कंद मूल का आहार ग्रहण करते हैं, जिन्होंने अपनी समस्त इंद्रियों पर संयम प्राप्त कर लिया है, जो तपस्वी और ब्रह्मचारी हैं, वे दशरथ के पुत्र राम और लक्ष्मण दोनों भाई हमारी रक्षा करें।
शरण्यौ सर्वसत्वानां श्रेष्ठौ सर्वधनुष्मताम् ।
रक्ष:कुलनिहन्तारौ त्रायेतां नो रघुत्तमौ ॥१९॥
हिन्दी अर्थ:- समस्त प्राणियों के शरणदाता, सभी धनुर्धारियों में श्रेष्ठ और राक्षस कुलों का समूल नाश करने वाले रघुकुल श्रेष्ठ हमारी रक्षा करें।
आत्तसज्जधनुषा विषुस्पृशा वक्षया शुगनिषङ्ग संगिनौ ।
रक्षणाय मम रामलक्ष्मणा वग्रत: पथि सदैव गच्छताम् ॥२०॥
हिन्दी अर्थ:- धनुष संधान किये हुए, बाण का स्पर्श करने वाले, अक्षय बाणों से युक्त तुणीर धारण करने वाले श्री राम और लक्ष्मण मेरी रक्षा करने के लिए मार्ग में सदैव मेरे आगे चलें।
संनद्ध: कवची खड्गी चापबाणधरो युवा ।
गच्छन् मनोरथोऽस्माकं रामः पातु सलक्ष्मणः ॥२१॥
हिन्दी अर्थ:- हमेशा तत्पर, कवच धरण किये हुए, हाथों में खडग और धनुष-बाण धारण किये हुए, ऐसे युवा श्री राम और लक्ष्मण चलकर हमारे मनोरथों की रक्षा करें।
रामो दाशरथि: शूरो लक्ष्मणानुचरो बली ।
काकुत्स्थ: पुरुष: पूर्ण: कौसल्येयो रघुत्तम: ॥२२॥
वेदान्तवेद्यो यज्ञेश: पुराणपुरुषोत्तम: ।
जानकीवल्लभ: श्रीमानप्रमेय पराक्रम: ॥२३॥
इत्येतानि जपेन्नित्यं मद्भक्त: श्रद्धयान्वित: ।
अश्वमेधाधिकं पुण्यं संप्राप्नोति न संशय: ॥२४॥
हिन्दी अर्थ:- भगवान शिव का कथन है कि श्रीराम, दाशरथी, शूर, लक्ष्मणानुचुर, बली, काकुत्स्थ , पुरुष, पूर्ण, कौसल्येय, रघुत्तम, वेदांतवेद्य, यज्ञेश, पुराण पुरूषोत्तम, जानकीवल्लभ, श्रीमान और अप्रमेय पराक्रम आदि नामों का नित्यप्रति श्रद्धापूर्वक जाप करने वाले भक्तों को अश्वमेध यज्ञ से भी अधिक फल प्राप्त होता हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।
रामं दुर्वादलश्यामं पद्माक्षं पीतवाससम् ।
स्तुवन्ति नामिभिर्दिव्यैर्न ते संसारिणौ नरः ॥२५॥
हिन्दी अर्थ:- दूर्वादल के समान श्याम वर्ण, कमल-नयन एवं पीतांबर वस्त्र धारी श्रीराम की इन दिव्य नामों से स्तुति करने वाला संसार चक्र में नहीं पड़ता।
रामं लक्ष्मण पूर्वजं रघुवरं सीतापतिं सुन्दरं ।
काकुत्स्थं करुणार्णवं गुणनिधिं विप्रप्रियं धार्मिकम् ॥
राजेन्द्रं सत्यसंधं दशरथनयं श्यामलं शान्तमूर्तिम् ।
वन्दे लोकभिरामं रघुकुलतिलकं राघवं रावणारिम् ॥२६॥
हिन्दी अर्थ:- लक्ष्मण के बड़े भाई रघुवर, सीता जी के पति, सुंदर, काकुत्स्थ राजा के वंशज, करुणानिधि (करुणा के सागर), गुणनिधि (गुणों की खान), ब्राह्मणों के प्रिय, परम धार्मिक (धर्म की रक्षा करने वाले), राजराजेश्वर (राजाओं के राजा), सत्यनिष्ठ (सदा सत्य बोलने वाले), दशरथ के पुत्र, श्यामवर्णीय, शान्ति स्वरुप, सम्पूर्ण लोकों में सुन्दर, रघुकुल तिलक, रावण के शत्रु श्री राघव की मैं वंदना करता हूँ।
रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥२७॥
हिन्दी अर्थ:- राम, रामभद्र, रामचंद्र, विधात स्वरूप, रघुनाथ प्रभु एवं सीता जी के नाथ अर्थात स्वामी को मेरा नमस्कार है।
श्रीराम राम रघुनन्दन राम राम ।
श्रीराम राम भरताग्रज राम राम ।
श्रीराम राम रणकर्कश राम राम ।
श्रीराम राम शरणं भव राम राम ॥२८॥
हिन्दी अर्थ:- हे रघुनन्दन श्री राम, हे भरत के बड़े भाई श्री राम! रण में कठोर आचरण रखने वाले हे श्री राम, आप मुझे अपनी शरण दीजिए।
श्रीरामचन्द्रचरणौ मनसा स्मरामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ वचसा गृणामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शरणं प्रपद्ये ॥२९॥
हिन्दी अर्थ:- मैं मन से श्रीरामचंद्रजी के चरणों का स्मरण करता हूँ और श्रीराम के चरणों का वाणी से गुणगान करता हूँ, श्री रामचन्द्र के चरणों में शीश झुक कर प्रणाम करता हूँ तथा श्री रामचन्द्र के चरणों में शरण लेता हूँ।
माता रामो मत्पिता रामचंन्द्र: ।
स्वामी रामो मत्सखा रामचंद्र: ।
सर्वस्वं मे रामचन्द्रो दयालु ।
नान्यं जाने नैव जाने न जाने ॥३०॥
हिन्दी अर्थ:- श्रीराम ही मेरी माता हैं, श्रीरामचंद्र ही मेरे पिता हैं, श्रीराम ही मेरे स्वामी और श्रीरामचंद्र ही मेरे सखा हैं। दयालु श्रीरामचंद्र ही मेरे सर्वस्व हैं। उनके सिवा मैं और किसी को नहीं जानता बिल्कुल भी नहीं जानता।
दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे तु जनकात्मजा ।
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनंदनम् ॥३१॥
हिन्दी अर्थ:- जिनके दाईं ओर लक्ष्मण जी तथा बाईं बाई ओर जानकी जी और सामने हनुमान जी विराजमान हैं, मैं उन रघुनाथ जी का वंदन करता हूँ।
लोकाभिरामं रनरङ्गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥३२॥
हिन्दी अर्थ:- मैं सम्पूर्ण लोकों में आनन्द देने वाले, युद्ध भूमि में धीर धारण करने वाले, कमल के समान नेत्र वाले, रघुकुल के नायक, करुणा की मूर्ति और करुणा करने वाले श्रीराम की शरण में समर्पित होता हूँ।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ॥३३॥
हिन्दी अर्थ:- मैं मन के समान गति और वायु के सामान वेग (अत्यंत तेज) वाले, जिसने अपनी सभी इंद्रियों को अपने वश में का लिया है अर्थात जितेन्द्रिय एवं बुद्धिमानों में सबसे श्रेष्ठ, पवनपुत्र (वायु के पुत्र), वानर दल के अधिनायक (Leader), श्रीराम दूत (हनुमान) की शरण में आया हूँ।
कूजन्तं रामरामेति मधुरं मधुराक्षरम् ।
आरुह्य कविताशाखां वन्दे वाल्मीकिकोकिलम् ॥३४॥
हिन्दी अर्थ:- कवितामयी डाली पर बैठकर मधुर अक्षरों वाले ‘राम-राम’ नाम के मधुर नाम का गुंजन करने वाली वाल्मीकि रूपी कोयल की मैं वंदना करता हूँ।
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम् ।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम् ॥३५॥
हिन्दी अर्थ:- सभी आपदाओं को हरने वाले, समस्त प्रकार की सुख-संपत्ति व वैभव प्रदान करने वाले तथा सभी लोको में आनन्द प्रदान करने वाले को मैं बारम्बार प्रणाम करता हूँ।
भर्जनं भवबीजानामर्जनं सुखसंपदाम् ।
तर्जनं यमदूतानां रामरामेति गर्जनम् ॥३६॥
हिन्दी अर्थ:- ‘राम-राम’ का जप संसार के सभी हिंसात्मक बीजों को नष्ट करने वाला, समस्त सुख-संपत्ति व ऐश्वर्य प्रदान करने वाला और यमदूतों को भी भयभीत करने वाला है।
रामो राजमणि: सदा विजयते रामं रमेशं भजे ।
रामेणाभिहता निशाचरचमू रामाय तस्मै नम: ।
रामान्नास्ति परायणं परतरं रामस्य दासोऽस्म्यहम् ।
रामे चित्तलय: सदा भवतु मे भो राम मामुद्धर ॥३७॥
हिन्दी अर्थ:- राजाओं में सबसे श्रेष्ठ श्रीराम सदा विजय को प्राप्त करते हैं। मैं लक्ष्मीपति भगवान श्रीराम का भजन करता हूँ। सम्पूर्ण राक्षस सेना का नाश करने वाले श्रीराम को मैं नमस्कार करता हूँ। श्रीराम के समान अन्य कोई आश्रयदाता नहीं। मैं उन श्रीराम का दास हूँ। मैं हमेशा श्रीराम मैं ही लीन रहूँ। हे श्रीराम! आप मेरा उद्धार करें।
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ॥३८॥
हिन्दी अर्थ:- भगवान शिवजी माता पार्वती से कहते हैं, “हे पार्वति (वरानने)! राम, राम, राम इसी नाम का सोते, जागते और स्वप्न तीनों ही अवस्थाओं में जाप करो। राम नाम का एक बार जाप भगवान श्री विष्णु के हजार नामों (सहस्त्रनाम) का जाप करने से मिलने वाले पुण्य-फल के समान हैं। क्योंकि केवल राम नाम ही भगवान विष्णु के सहस्रनामों के समान है। मैं स्वयं भी सदैव राम नाम का ही का स्तवन करता हूँ और इसी मनोरम राम नाम में ही रमता रहता हूँ।
इति श्रीबुधकौशिकविरचितं श्रीरामरक्षास्तोत्रं संपूर्णम् ॥
॥ Iththi ShreeBudhakaushikavirachitham Shri Ram Raksha Stotra Sampoornam॥ ॥ Shri Sitaramchandrarpanmastu॥
इस तरह से ऋषि बुद्धकौशिक द्वारा रचित श्री राम रक्षा स्तोत्र सम्पूर्ण हुआ। यह श्री राम रक्षा स्तोत्र माता सीता और श्री रामचन्द्र जी के चरणों में अर्पित हैं।
Vidio of Ram Raksha Stotra with Hindi Meaning – राम रक्षा स्तोत्र का वीडियो हिन्दी अर्थ सहित
Benefits of Chanting Ramraksha Stotra – रामरक्षा स्तोत्र के जाप के लाभ
श्री राम रक्षा स्तोत्र सबसे पवित्र मंत्रों में से एक माना जाता है, इसमें एक भक्त को संकटों और बुराइयों से बचाने की जबरदस्त शक्ति है। इसके साथ ही इस स्तोत्र के जाप से और भी बहुत सारे लाभ होते हैं।
इसके मंत्रों इस तरह से लिपिबद्ध किया गया है कि इसके मंत्रों के जाप करने से आवाज की गुणवत्ता में सुधार होता हैं, तथा बोलने व भाषण कला में भी सुधार आता है। इसलिए कई गायकों द्वारा अपनी आवाज को सुधारने और और अपने उच्चारण को शुद्ध करने के लिए भी इस स्तोत्र का पाठ किया जाता है।
इसमें कुल 38 श्लोक हैं, जिनमें से कुछ मंत्र सिद्ध है जैसे इसका 35वाँ मंत्र, इसके जाप से मानसिक शक्ति बढ़ती है जिससे व्यक्ति निडर होकर संकटों का सामना करने में सक्षम होता है। हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।
यह एक ऐसा सिद्ध स्तोत्र है जो शरीर के प्रत्येक अंग पर अपना प्रभाव डालता है। इस स्तोत्र के द्वारा शरीर के सभी अंगों की रक्षा के लिए भगवान श्री राम का आह्वान किया जाता है।
इसके पाठ से व्यक्ति के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बन जाता है। इसलिए इसका पाठ बीमारियों और आपदाओं के दुष्परिणामों को रोकने के लिए किया जाता है
इसलिए नवजात शिशु के गले में काला धागा बांधते वक्त भी इस मंत्र का जाप किया जाता है, जिससे शिशु स्वस्थ रहे और उसके सभी अंगों का सुचारु रूप से विकास हो।
गर्भवती महिलायें यदि इस मंत्र को सुनती है तो इसका स्पंदन (Vibes) गर्भास्थ शिशु पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
नित्य राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से नव ग्रहों के कुप्रभाव को भी दूर किया जा सकता है। कुण्डली में मंगल और शनि का दोष को दूर होता है।
राम रक्षा स्तोत्र के नित्य पाठ से व्यक्ति सुखी, दीर्घायु, संतानवान, विजयी और विनयशील होता है।
सर्वोत्तम परिणाम के लिए इस स्तोत्र का पाठ संस्कृत में ही किया जाना चाहिए क्योंकि इसके पवित्र मंत्रों के जप से निकलने वाले स्पंदन आसपास के वातावरण की नकारात्मक शक्तियों को खत्म कर देते हैं।
श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ कैसे करें? – How to Recite Shri Ram Raksha Stotra?
आप श्री राम रक्षा स्तोत्र का विधिवत पाठ करना चाहते हैं तो निम्न तरीके से इसका पाठ करें: –
प्रात: काल नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करें और धुले हुए स्वच्छ कपड़े पहनें।
भगवान राम की मूर्ति या तस्वीर के आगे आसन पर बैठ जाए यदि संभव हो तो अपना मुहँ पूर्व दिशा की तरफ रखें यदि नहीं तो दक्षिण के अलावा किसी भी दिशा में मुँह रख सकते हैं।
भगवान राम को स्नान करवाकर चन्दन का तिलक लगाए, चावल चढ़ाएं और पुष्प अर्पित करें।
मिश्री या मिठाई का भोग लगाए तथा पूजा स्थल पर नारियल या कटोरी से ढका हुआ जल से भरा तांबे का कलश या लोटा रखें।
मन हीं मन भगवान श्री राम का स्मरण करते हुए गाय के घी का दीपक मूर्ति के सामने प्रज्वलित करें।
पूर्ण भक्ति-भाव से श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ एक, तीन, नौ, ग्यारह या अधिक बार करें।
श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ आप अपनी श्रद्धा के अनुसार ग्यारह, इक्कीस, इक्यावन बार कर सकते हैं, लेकिन यदि इसका पाठ 1300 बार किया जाए तो अधिक फलदायक होता है।
जहां तक हो सके श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ जोर-जोर से बोलकर करें। इसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होगा और नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा।
ऊँची आवाज में बोलकर पाठ करने से अन्य लोग भी इस पाठ को सुनकर इसके प्रभाव से लाभान्वित हो सकेंगे।
पाठ पूरा हो जाने पर तत्पश्चात प्रसाद का वितरण करें। लोटे के जल को प्रसाद के रूप में स्वयं भी पिये और अपने परिजनों को भी पिलाएं फिर जल को पूरे घर में छिड़कें तथा बचे हुए जल को पीपल या तुलसी में सींच दें।
श्री राम रक्षा स्तोत्र के पाठ से अच्छा स्वास्थ्य, लंबी उम्र मिलती है तथा दुख व बाधाओं से मुक्ति मिलती है। घर में सुख-समृद्धि आती है तथा व्यापार तथा अन्य कार्यों में सफलता मिलती हैं।
रामरक्षास्त्रोत का पाठ करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करते समय कुछ विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, जिससे उसक श्रेष्टतम फल प्राप्त हो सके।
श्री राम रक्षा स्त्रोत का जाप करते समय आपके मन में भगवान श्रीराम की वही छवि होनी चाहिए जैसा कि मंत्र में वर्णन किया गया हो। जैसे: –
यदि आप इस मंत्र का जाप कर रहें हे तो आपके मन में धनुष धारण करे हुए या धनुष संधान करते हुए श्रीराम और लक्ष्मण की छवि दिखाई देनी चाहिए और याह अनुभव करना चाहिए कि दोनों भई आपकी रक्षा के लिए आपके आगे-आगे चल रहें हैं।
संनद्ध: कवची खड्गी चापबाणधरो युवा ।
गच्छन् मनोरथोऽस्माकं रामः पातु सलक्ष्मणः ॥२१॥
यदि आप इस मंत्र का जाप कर रहें हे तो आपके हृदय पटल पर श्रीराम के चरणों की छवि हो और अपने आपको उनके सामने नतमस्तक करते हुए याह अनुभव करे कि श्रीराम ने आपको अपनी शरण में ले लिया है और वे सभी आपदाओं से आपकी रक्षा कर रहें हैं।
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम् ।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम् ॥३५॥
केवल मंत्र, पाठ पूजा से ही सब कुछ नहीं होता है। आपको पाने इष्टदेव पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए कि आप जब भी अपनी रक्षा के लिए उनका आह्वान करेंगे वे आपकी रक्षा के लिए अवश्य आएंगे।
Wrepping It Up
मैंने अपनी इस Post में श्री राम रक्षा स्तोत्र के लिरिक्स हिन्दी व अंग्रेजी में देने के साथ उसका अर्थ भी बताया है। इसके साथ ही दो वीडियो के लिंक भी share किये हैं, जिससे आप लय के साथ इसका पाठ कर सकें और इसका अर्थ भी सुन सकें।
इसके साथ ही श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ से क्या लाभ होते हैं, इस बारे में भी थोड़ी सी जानकारी दी है। आशा करती हूँ आपको मेरी यह Post अच्छी लगी होगी। तो फिर देर किस बात की जल्दी से मेरी इस Post को अपने दोस्तों, अपने प्रियजनों के साथ Share कर दीजिए।
बस आपका साथ ऐसे ही मिलता रहेगा तो मैं आपके समक्ष ऐसी ही अद्भुत और अनोखी जानकारियाँ लाती रहूँगी।
“जय श्री राम” “हर-हर महादेव” “जय सियाराम”
- श्री राम स्तुति – श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
- कैसे करें राम रक्षा स्तोत्र को सिद्ध
- शिव सहस्त्र नामावली
- श्री शंकराची आरती – जय देव जय देव जय श्रीशंकरा
- भगवान शिव की आरती – ॐ जय शिव ओंकारा
- संकटमोचन हनुमान अष्टक – बाल समय रवि भक्षी लियो तब…
- हनुमान चालीसा – जय हनुमान ज्ञान गुन सागर